मंदिर में नमाज पढ़ने वाला एक कोरोना पॉजिटिव

0
886

नंदबाबा मंदिर में मस्जिद पढ़ने वाले फैजल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया। इससे पहले कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव आया। इसलिए, उसे अस्थाई जेल में रखा जाएगा।

खुदा- ऐ-खिदमतकार , राजीव गाँधी फाउण्डेसण,एंटी सीएए तथा विभन्न काँग्रेस के कार्यक्रम से सम्बंधित हैं। मथुरा के नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ कर हिन्दुओ के आस्था को आहत किया गया । अभी तक काँग्रस इस पर खामोश हैं ।मथुरा के लोगो का कहना है कि किसी षड्यंत्र के तहत समप्रदायिक भावनाओ के सौहार्द को बिगाडने की केशिश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here